ब्रेकिंग न्यूज : अब क्वारेंटाइन लोगों का भी होगा कोरोना टेस्ट

लगातार पॉजिटिव की बढ़ती संख्या के मद्देनजर चिकित्सा विभाग ने जारी की नई नीति


जस्ट टुडे
जयपुर। सांगानेर ब्लॉक में रोजाना कोरोना पॉजिटिव मिलने का सिलसिला थम नहीं रहा है। पिछले तीन दिन के दौरान सांगानेर ब्लॉक में करीब 21 कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुके हैं। उधर, शहर में भी लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। इसे देखते हुए चिकित्सा विभाग की ओर से नई नीति जारी की गई है। इस नीति के मुताबिक अब पॉजिटिव व्यक्ति के साथ ही क्वारेंटाइन किए गए सभी लोगों की भी कोरोना जांच की जाएगी। ऐसे में पिछले कुछ दिनों के दौरान सांगानेर ब्लॉक से क्वारेंटाइन किए गए सभी परिजन और पड़ोसियों की अब कोरोना जांच की जाएगी। 

अब रिपोर्ट निगेटिव आने पर भी भेजा जाएगा घर


ब्लॉक सीएमओ, सांगानेर डॉ. धनेश्वर शर्मा ने बताया कि शुरुआत में चिकित्सा विभाग की गाइडलाइन के मुताबिक क्वारेंटाइन लोगों की भी कोरोना जांच की जाती थी। लेकिन, बाद में इसे बदल दिया गया और क्वारेंटाइन लोगों की जांच बंद कर दी गई थी। क्वारेंटाइन लोगों के स्वास्थ्य पर करीब 10 दिनों तक निगरानी रखी जाती थी। इस दौरान इनमें यदि कोई कोरोना के लक्षण मिलते थे तो उसकी ही जांच की जाती थी। बिना लक्षण वाले लोगों की जांच नहीं की जाती थी और 14 दिन बाद घर भेज दिया जाता था। लेकिन, अब लगातार पॉजिटिव की बढ़ती संख्या के मद्देनजर चिकित्सा विभाग ने फिर से सभी क्वारेंटाइन किए गए लोगों की जांच करने के आदेश जारी कर दिए हैं। ब्लॉक सीएमओ डॉ. धनेश्वर शर्मा ने बताया कि क्वारेंटाइन किए गए लोगों में से जिसकी जांच रिपोर्ट निगेटिव आएगी, अब उसे ही घर भेजा जाएगा। 


Popular posts from this blog

सांगानेर में 13 ने लिया नाम वापस, अब 37 प्रत्याशी मैदान में 

सांगानेर विधानसभा के वार्ड 75 से हटे अवैध होर्डिंग

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज