'स्पेशल साठ'...सांगानेर के जरूरतमंदों के साथ

लॉकडाउन 2.0 में सांगानेर का मानव सेवार्थ...परहितार्थ ग्रुप जरूरतमंदों को वितरित कर रहा राशन सामग्री 


जस्ट टुडे
जयपुर। कोरोना महामारी के दौरान देशभर में चल रहे लॉकडाउन 2.0 में आर्थिक सम्पन्न लोग समाज के जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं। कुछ ऐसा ही पुनीत कार्य सांगानेर में भी कुछ लोगों का समूह कर रहा है। यह समाज-सेवी समूह अपना नाम उजागर नहीं करना चाहता है।



इन लोगों का कहना है कि हम नाम से ज्यादा चाहते हैं कि परोपकार का काम हो। इसलिए इन लोगों ने मानव सेवार्थ...परहितार्थ नाम से ग्रुप बनाकर जरूरतमंदों की सेवा कर रहे हैं। 


60 व्यापारियों के सहयोग से हो रहा



मानव सेवार्थ...परहितार्थ नामक ग्रुप विशेष तौर पर लॉकडाउन 2.0 के लिए ही बनाया गया है।


इस ग्रुप में करीब 60 व्यापारियों का समूह जुड़ा हुआ है। ये सभी व्यापारी आर्थिक सहयोग करके जरूरतमंदों तक राशन सामग्री पहुंचा रहे हैं। 

रंगाई-छपाई से जुड़े जरूरतमंदों को दे रहे राशन



लॉकडाउन 2.0 में पिछले तीन दिन से यह ग्रुप राशन सामग्री के करीब 100 पैकेट लगातार जरूरतमंदों तक पहुंचा रहा है। जो लोग रंगाई-छपाई उद्योग से किसी भी प्रकार से जुड़े हुए हैं, ये सामग्री उन्हीं जरूरतमंदों के परिवार तक पहुंचाई जा रही है। 


Popular posts from this blog

सांगानेर में 13 ने लिया नाम वापस, अब 37 प्रत्याशी मैदान में 

सांगानेर विधानसभा के वार्ड 75 से हटे अवैध होर्डिंग

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज