कोरोना से मौत मामले में देश में प्रदेश का 15 वां नम्बर
बेहतर चिकित्सकीय प्रबंधन से राज्य में कोरोना की मृत्यु दर महज 1.43 फीसदी: चिकित्सा मंत्रीे
जस्ट टुडे
जयपुर। राजस्थान में दिन-प्रतिदिन कोरोना के मरीज बढ़ते ही जा रहे हैं, वहीं राजधानी जयपुर के हॉट स्पॉट बने 26 थाना इलाकों में धारा 144 लगी हुई है। इसके बाद भी कोरोना को लेकर राज्य सरकार ने एक सुखद खबर दी है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने गुरुवार को बताया कि सरकार के बेहतरीन चिकित्सकीय प्रबंधन के चलते कोरोना से होने वाली मृत्यु दर केवल 1.43 प्रतिशत है। राज्य में जो मौतें हुई हैं, वे मरीज भी कोविड के अलावा अन्य घातक बीमारियों से ग्रसित थे।
डॉ. शर्मा ने बताया कि कोरोना से होने वाली मौतों का राष्ट्रीय प्रतिशत 3.18 है। राजस्थान में यह काफी कम है और प्रदेश देश में 15 वें स्थान पर है।
पॉजिटिव से निगेटिव भी हमारे यहां ज्यादा
उन्होंने कहा कि राज्य में पॉजीटिव से निगेटिव होने वाले मरीजों की दर भी अन्य राज्यों की तुलना में खासी बेहतर है। दोपहर 2 बजे तक जांच के लिए लगभग 70 हजार सैंपल लिए जा चुके थे। इनमें से 1937 को कोरोना पॉजीटिव चिह्नित किया गया है। खुशी की बात यह है कि इनमें से 407 लोग पॉजीटिव से निगेटिव हो चुके हैं और 134 को तो डिस्चार्ज भी किया जा चुका है।