हवा से बातें करने वाला भी अब जमीन पर, जस्ट टुडे की खबर पर लगी मुहर

कोरोना इफेक्ट: सांगानेर एयरपोर्ट पर खड़े हुए हैं विमान, 14 अप्रेल के बाद भी उड़ानें शुरू होने पर अब भी संशय।


जस्ट टुडे
जयपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से 24 मार्च की रात 12 बजे से देशभर में लॉकडाउन की घोषणा किए जाने के बाद जयपुर स्थित सांगानेर एयरपोर्ट भी बंद कर दिया गया। यहां से उड़ान भरने वाली सभी 57 फ्लाइट्स को रद्द कर दिया गया। अन्य शहरों से वाया जयपुर होकर आने वाली 25 फ्लाइट्स भी यहां नहीं आ रही हैं। फिलहाल लॉकडाउन 14 अप्रेल तक है। 


संभावना व्यक्त की जा रही है कि देशभर मे लॉकडाउन 30 अप्रेल तक बढ़ाया जा सकता है। ऐसे में क्या उड़ानें तक तक थमीं रहेंगी या फिर इनको लॉकडाउन में ढील दी जाएगी? चाहे विमान हो, ट्रेन या फिर बस सहित अन्य यातायात के साधन। ज्यादातर लोग इन्हें चलाने के पक्ष में हैं, जिससे सभी लोग अपने-अपने घर जा सकें। हालांकि, सूत्रों का कहना है कि केन्द्र सरकार कुछ सावधानियों के साथ उड़ानों में छूट दे सकती है। ऐसे में अपने घर जाने वाले लोगों को राहत मिल सकती है।


पीएम 14 अप्रेल को सुबह 10 बजे करेंगे देश को सम्बोधित


पीएम मोदी 14 अप्रेल को सुबह 10 बजे देशवासियों को सम्बोधित करेंगे। संभावना है कि वे देश में लॉकडाउन 30 अप्रेल तक बढ़ा सकते हैं। ऐसे में कुछ जरूरी सेवाओं में वे छूट भी दे सकते हैं। जस्ट टुडे ने सांगानेर एयरपोर्ट पर देखा कि आम दिनों में जिस एयरपोर्ट पर पैर रखने को जगह नहीं मिलती थी, वहां विमानों की रफ्तार थमी हुई है और चारों तरफ सन्नाटा पसरा हुआ है। ऐसा लग रहा था कि सन्नाटा कुछ कहना चाह रहा हो। 


जस्ट टुडे की खबर सबसे प्रामाणिक

जस्ट टुडे ने 11 अप्रेल को 'पीएम मोदी ही करेंगे 14 अप्रेल को लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा' शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी। इसमें जस्ट टुडे ने पहले ही बता दिया था कि 14 अप्रेल को प्रधानमंत्री खुद ही देशभर में लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा करेंगे। इससे पहले राजस्थान के तमाम समाचार-पत्र और न्यूज चैनल लॉकडाउन बढ़ाने के बारे में सिर्फ कयास ही लगा रहे थे। उस समय सिर्फ जस्ट टुडे ने ही बताया था कि राजस्थान सरकार लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा नहीं करेगी। खुद पीएम इसका ऐलान करेंगे। 


पीएम मोदी ही करेंगे 14 अप्रेल को लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा... खबर पढऩे के लिए लिंक पर क्लिक करें


https://justtoday.page/article/peeem-modee-hee-karenge-14-aprel-ko-lokadaun-badhaane-kee-ghoshana-/HD74KX.html


Popular posts from this blog

सांगानेर में उचित मूल्य की दुकानों पर व्यवस्था नहीं उचित

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज

विविधता में एकता... भारत की विशेषता - बेरवाल