चित्रकूट जैन समाज ने कोरोना से लडऩे दी राशि
जस्ट टुडे
जयपुर। कोरोना महामारी के चलते पूरी दुनिया थमी हुई है। पूरी दुनिया कोरोना से बचने के तरीके खोजने में लगी हुई है। ऐसे हालात में प्रत्येक देश में समाज-सेवी आगे आ रहे हैं। कोई जरूरतमंदों को खाना खिला रहा है तो कोई राशन तो कोई दवा का इंतजाम कर रहा है। हमेशा समाज-सेवा के कार्यों में आगे रहने वाला जैन समाज कोरोना संकट में भी जरूरतमंदों की बढ़- चढ़कर मदद कर रहा है।
जयपुर कलक्टर को सौंपा चैक
इसी कड़ी में मंगलवार को जयपुर के सांगानेर स्थित चित्रकूट जैन मंदिर समाज की ओर से एक लाख एक हजार एक सौ ग्यारह रुपए की सहायता राशि का चैक जयपुर कलक्टर जोगाराम को दिया गया। इस दौरान अध्यक्ष केवल चंद गंगवाल, अखिल जैन महासभा के अध्यक्ष नरेन्द्र जैन, मंत्री अनूप जैन भुसावर वाले, शहर प्रचार मंत्री सुरेन्द्र बडज़ात्या भी मौजूद थे।