बेजुबान पक्षियों को खिला रहे दाना


जस्ट टुडे
सांगानेर। कोरोना महामारी के चलते सांगानेर में कई क्षेत्रों के पक्षी प्रेमी घर से नहीं निकल पा रहे हैं, ऐसे में मूक प्राणियों के दाना-पानी का संकट हो गया है।


इसी समस्या को देखते हुए समाज सेवी मुकेश पटेल रोजाना पक्षियों के लिए दाना-पानी की व्यवस्था कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्रताप नगर एवं आस-पास के क्षेत्र में पक्षियों के लिए रोजाना एक बोरी दाना व पानी की व्यवस्था की जा रही है।


Popular posts from this blog

भारती लख्यानी और मनोज तेजवानी के ओबीसी प्रमाण-पत्र पर उठाए सवाल

सांगानेर में टैक्सटाइल पार्क बनाने साथ आए बोहरा और भारद्वाज

सांगानेर में 13 ने लिया नाम वापस, अब 37 प्रत्याशी मैदान में