अप्रेल में पुलिस के 600 जवानों ने निकाला मार्च

त्रिपोलिया बाजार होते हुए बड़ी चौपड़, फिर रामगंज, चार दरवाजा और सुभाष चौक होते हुए जोरावर सिंह गेट पहुंचा

जयपुर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव और अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर अजय पाल लांबा के नेतृत्व में निकाला गया फ्लैग मार्च 

जस्ट टुडे
जयपुर। लॉकडाउन 2.0 के बीच राजधानी जयपुर में सोमवार को राजस्थान पुलिस की ओर से फ्लैग मार्च निकाला गया। इसमें पुलिस के करीब 600 जवान शामिल हुए।



जयपुर पुलिस कमिश्नर आनन्द श्रीवास्तव और अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर अजय पाल लाम्बा के नेतृत्व में यह फ्लैग मार्च निकाला गया। जिसमें करीब 600 पुलिस के जवान, हथियारबंद कमांडो, घुड़सवार, दंगा निरोधक दल, बाइक राइडर पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे। 

कहां से कहां तक हुआ मार्च


संजय सर्किल से शुरू हुआ फ्लैग मार्च, त्रिपोलिया बाजार होते हुए बड़ी चौपड़ पर पहुंचा। इसके बाद रामगंज, चार दरवाजा और सुभाष चौक होते हुए जोरावर सिंह गेट पहुंचा। यहां से बड़ी चौपड़ होता हुआ परकोटे से बाहर निकल गया।


Popular posts from this blog

सांगानेर में उचित मूल्य की दुकानों पर व्यवस्था नहीं उचित

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज

विविधता में एकता... भारत की विशेषता - बेरवाल